बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा चैपाल का आयोजन
सुलतानपुर(आरएनएस)। वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता जगदीश श्रीवास्तव के संयोजकत्व में आज दूबेपुर ब्लॉक की अहिमाने व अमहट शाखा से सम्बद्ध उतुरी एवं इमलीबीरन में चैपाल का आयोजन किया गया।
उतुरी में आयोजित चैपाल में ग्रामीणों को सभी पात्र किसानों को केसीसी सुविधा सुलभ कराने का अभियान चलाया गया। उतुरी में आयोजित चैपाल में किसानों को के सी सी ऋण योजना के फायदे बताते हुए वरिष्ठ प्रबन्धक एपी दुबे ने बताया कि केसीसी एक सस्ती व आसानी से सुलभ होने वाली ऋण योजना है, समय से ऋण की चुकौती पर ब्याज उपादान का लाभ व मुफ्त दुर्घटना बीमा का भी लाभ मिलता है। चैपाल में अमहट प्रबन्धक अनीता शुक्ला ने महिलाओं को स्वय सहायता समूह से जुड़कर स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी। बैंक अधिकारियों ने पुराने बकायेदार किसानों के लिये लागू अपना समझौता अपना सम्मान योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना पुराने बकायेदारों के लिये वरदान है, योजना में ऋण अदायगी करने पर बकाया गैर प्रभारित ब्याज में पूर्ण मॉफी एवं बकाया रकम में आकर्षक छूट का प्राविधान है। चैपाल में रणजीत कुमार, नवनीत सिंह बैंक मित्र, सैयद साहब, प्रबन्धक अजय शर्मा शाखा भंडरा समेत काफी संख्या में किसान एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।