मैं भाजपा का सिपाही हूं और भाजपा में ही रहूंगा-सीताराम वर्मा
सुलतानपुर(आरएनएस)। सदर विधानसभा के विधायक सीताराम वर्मा ने एक निजी रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा मैं भाजपा का सिपाही हूं और भाजपा में ही रहूंगा। उन्होंने कहा स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ मैंने सहकारिता विभाग में काम किया है। उसी समय से मेरे संबंध हैं किंतु संबंध होना एक बात है व्यक्ति की सोच, विचारधारा एवं परिस्थितियां अलग हो सकती हैं। सीताराम वर्मा ने कहा प्रचार माध्यमों द्वारा यह मिथ्या प्रचार किया जा रहा है कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ मैं भी भाजपा से त्यागपत्र दे रहा हूं, यह निराधार वास्तविकता से परे एवं असत्य है। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी ने वर्ष 2012 में अध्यक्ष जिला पंचायत पद से हटाने के लिए जब मेरे साथ अन्याय एवं ज्यादती की थी उस समय सुल्तानपुर की सम्मानित जनता जनार्दन ने मेरे पक्ष में संघर्ष किया था एवं मुझे भररपूर समर्थन दिया था। ऐसे में सुल्तानपुर की जनता के साथ विश्वासघात करके समाजवादी पार्टी में जाना तो बहुत दूर कभी सोच भी नहीं सकता। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी में आने के बाद पार्टी ने मुझे भरपूर प्यार एवं सम्मान दिया तथा 2017 में विधानसभा सदस्य प्रत्याशी बनाकर आशीर्वाद देकर मुझे विधायक बनाया। जिसके लिए मैं भारतीय जनता पार्टी परिवार का हृदय से आभारी हूं एवं भारतीय जनता पार्टी को कभी छोड़ नहीं सकता। भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है एवं मैं पार्टी का एक सिपाही हूं। इसकी नीतियों एवं कार्यक्रमों में मेरी पूर्ण आस्था हैं एवं इसको आगे बढाने के लिये मैं सदैव कार्य करता रहूंगा। मैं भारतीय जनता पार्टी में रहकर जनता की सेवा करूगां एवं जन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करूंगा। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जितना काम दलित, शोषित, पिछड़े व गरीब वर्ग के विकास लिए किया है उतना काम कभी भी किसी सरकारों ने नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय की विचारधारा को लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति पर खड़े हुए व्यक्ति के विकास के लिए समर्पित है। प्रेस वार्ता में भाजपा मीडिया विभाग के जिला संयोजक अरुण द्विवेदी, रामचन्द्र दूबे, इन्द्रदेव मिश्रा, बासुदेव यादव आदि उपस्थित रहे।