कांग्रेस ने आजमाया निकलेश सरोज पर भरोसा, सुरक्षित सीट से दिया टिकट
सुल्तानपुर(आरएनएस)। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। जारी सूची में कांग्रेस के युवा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस महासचिव निकलेश सरोज को कादीपुर सुरक्षित सीट से कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया। आपको बता दें कि बसपा के सिंबल पर जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 19 से निर्वाचित हुई बहुजन समाज पार्टी में सम्मान न मिलने की वजह से उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा जिसके बाद निकलेश सरोज का संघर्ष जारी रहा और कादीपुर सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट गई। निकलेश सरोज का पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संघर्ष जारी रहा आज पार्टी हाईकमान ने विधानसभा प्रत्याशियों की सूची में कादीपुर सुरक्षित सीट से निकलेश सरोज को प्रत्याशी बनाया। निकलेश सरोज को प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रत्याशी बनने के बाद प्रथम जिला कांग्रेस कमेटी में आगमन कमेटी के सदस्यों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मीडिया से बातचीत के दौरान जिला पंचायत सदस्य एवं प्रत्याशी कादीपुर निकलेश सरोज ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जो मुझ पर विश्वास जताया है मैं उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने की कोशिश करूंगी। शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान बाबा, जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक, जिला उपाध्यक्ष रेनू श्रीवास्तव, जिला सचिव मोहम्मद इमरान, जिला सचिव मो सोहेल खान, विभू पांडे, सुब्रत सिंह सनी सहित दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।