उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

मथुरा में नामांकन आज से, एडीजी ने की समग्र समीक्षा

मथुरा(आरएनएस)। प्रथम चरण के तहत मथुरा जनपद में विधान सभा चुनाव संपन्न कराए जाने हैं। इसके तहत मथुरा जनपद की पांचों विधानसभाओं के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कलक्ट्रेट पर यह प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। नामांकन के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुशार तैयारियों को अंतिमरूप दे दिया गया है।
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से एक दिन पहले एडीजी राजीव कृष्ण ने मथुरा में तैयारियों को लेकर समग्र समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मथुरा जनपद में चुनाव से पहले पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा की गई। नामांकन की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है। इनफोर्समेंट की समीक्षा की गई हैं। मोटेतौर पर सभी क्षेत्रों में कार्रवाहियां आयोग के निर्देशानुशार समय से चल रही हैं। कोरोना की गाइड लाइन व चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान होगा यह मुझे पूुरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 60 हजार लोगों को चिन्हत कर पाबंद किया गया है। कई को पांच या दो लाख की राशि से पाबंद किया गया है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में इससे मदद मिलेगी। यहां कुछ अतिरिक्त चुनौतियां हैं। मथुरा जिले की सीमाएं हरियाणा और राजस्थान से लगती हैं। 23 अंतर राज्यीय चैकपोटस, बैरियर बनाए गए हैं। राजस्थान और हरियाणा के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक हुई हैं। कितना पुलिस बल यहां आएगा इस सवाल के जबाव में एडीजी ने कहाकि डीजी आॅफिस से अभी पूरा आंकडा नहीं आया है। पिछले विधान सभा चुनाव के हिसाब से 60 से ज्यादा कंपनियों के आने की सम्भावना है। पर्याप्त पुलिस बल रहेगा।
जानें कहां होंगे किस विधान सभा के लिए नामांकन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद मथुरा में 14 जनवरी 2022 से नामांकन किए जायेंगे। विधान सभा छाता के नामांकन कक्ष सं-38 न्यायालय अतिरिक्त उप जिलाधिकारी मथुरा प्रथम, विधान सभा मांट के नामांकन कक्ष सं-37 न्यायालय विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, विधान सभा गोवर्धन के नामांकन कक्ष सं-36 न्यायालय नगर मजिस्टेªट मथुरा, विधान सभा मथुरा वृन्दावन के नामांकन कक्ष सं-26 राज्य कर्मचारी संघ सभागार मथुरा तथा विधान सभा बल्देव (अ0जा) के नामांकन कक्ष सं-35 के नामांकन न्यायालय बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी मथुरा में किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि दिनांक 14 जनवरी 2022 से छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा वृन्दावन एवं बल्देव (अ0जा0) विधान सभा के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी।
यह है मथुरा में चुनाव कार्यक्रम
जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जनपद की पंचों विधान सभाओं के लिए होने वाले मतदान के कार्यक्रम की घोषणा की। डीएम ने अवगत कराया है कि जनपद की छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा एवं बल्देव (सुरक्षित) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने के लिए प्रथम चरण में मतदान होगा। निर्वाचन की अधिसूचना 14 जनवरी को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन के लिए अंतिम तारीख 21 जनवरी होगी। जबकि नाम निर्देशनों की जांच के लिए 24 जनवरी का दिन तय किया गया है। नाम वापसी के लिए अंतिम तारखी 27 जनवरी होगी। मतदान 10 फरवरी को होग। जबकि मतगणना 10 मार्च को शुरू होगी। वह दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा 12 मार्च तय की गई है।
45 अतिसंवेदान और 313 संवेदनशील मतदान केंद्र
मथुरा जनपद में ऐसे 45 अति सवंदनशील और 313 संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। विधानसभा निर्वाचन के लिए जनपद के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 1104 मतदान केंद्र 2219 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें से ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जो निर्वाचन आयोग के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान में रोड़ा अटका सकते हैं। इन मतदान केंद्र का तात्पर्य यह है कि इन मतदान केंद्रों से संबंधित मजरे या गांव में हिंसा या फर्जी मतदान की आशंका है।

Related Articles

Back to top button