उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

चुनाव से पहले यमुना खादर से भारी मात्रा में असहाल बरामद

मथुरा(आरएनएस)। थाना कोसीकलां पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। फैक्ट्री को शातिर किस्म के लोग चला रहे थे। जिनमें से छह को गिरफ्तार किया गया है। गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां संजय कुमार त्यागी के नेतृत्व में एसआई मनिन्द्र सिंह चैकी प्रभारी कस्बा, एसआई अरविन्द कुमार चैकी प्रभारी बठैन गेट, एसआई अमित आनन्द चैकी प्रभारी शाहपुर व एसआई उमेश कुमार शर्मा चैकी प्रभारी गोपालबाग ने टीम ने टीम के साथ चैकी क्षेत्र शाहपुर के जमुना खादर में अवैध शस्त्र फेक्ट्री पर छापामार कर छह पेशेवर लोगों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, कारतूस,खोखा कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। फैक्ट्री से बोर, दो तमंचे .12 बोर, एक बंदूक .12 बोर, एक बंदूक अधबनी .12 बोर व एक तमंचा अधबना .12 बोर, 10 नाल .12 बोर (छोटी बडी), छः नाल .315 बोर (छोटी बडी), 15 कारतूस जिन्दा .12 बोर, 20 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 10 खोखा कारतूस .315 बोर, एक लोहे का पंखा, एक ग्राइन्डर, एक बर्मा मशीन लोहा, तीन आरी लोहा कटिंग, एक हथोडा, दो छोटी हथोडी, आठ छोटे बडे साइज के ब्लेड,  चार छोटी बडी रेती, एक ग्रीस का डिब्बा, लोहे का टुकडा, एक किट बॉक्स(जिसमे लोहा कट छेनी छोटे बडे स्क्रु व बर्मा के डाई), एक सडांसी, दो लकडी वाले बर्मा लोहा मशीन, एक लोहे का ठीया, दो आरी लकडी कटिंग, पन्द्रह पत्ती लोहे की छोटी मोटी, एक पाइप रिंच, एक कम्पास, एक एलपीजी तैरह नंबर, दस सरिया छोटी बडी, दो लकडी के छोटे बडे टुकडे, एक हथनाल, कोयला करीब साढे पांच किलोग्राम, स्प्रिंग एक थैली व अन्य सामान बरामद हुए।
ये हुए गिरफ्तार,
मुब्बा उर्फ मुबारिक पुत्र कल्लू निवासी नगला उटावर थाना कोसीकलां, आरिफ उर्फ चुर्री पुत्र याकूब निवासी नगला उटावर थाना कोसीकलां, अनसार पुत्र तय्यब निवासी सबलगढ (कलतरिया) थाना जुरहरा जिला भरतपुर राजस्थान, शहनवाज उर्फ सैनी पुत्र ईशुब निवासी नगंला सिरौली थाना कोसीकलां, कन्जर पुत्र फूल सिंह निवासी नगला उटावर थाना कोसीकलां तथा भोली पुत्र फूल सिंह निवासी नगला उटावर थाना कोसीकलां मथुरा को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button