उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश
देशी तमंचा के साथ दो युवक गिरफ्तार ।
लखनऊ । पीजीआई पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो देशी तमंचा,एक मोटरसाइकिल,350 रुपये नकद बरामद किया हैं । पकड़े गए युवकों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया हैं ।
इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि साउथ सिटी चौकी प्रभारी उमेश सिंह पुलिस टीम के साथ इलाके में गश्त पर थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चिरैयाबाग अंडर पास पर दो युवक मोटरसाइकल से आ रहे है जो किसी वारदात को करने जा रहे हैं । इस सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर एक बाइक पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने उनके पास से दो देशी तमंचा ,एक बाइक ओर 350 रुपये नकद बरामद किया हैं। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपना शनि और वीरू निवासी माती थाना बिजनौर बताया।