मदद करोना फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल और मास्क
लखनऊ(आरएनएस)। जीवन के इस कठिन दौर में जरूरत है इंसानियत की लोगों के आपसी सहयोग व मदद और सहानुभूति की इन्हीं भावनाओं से प्रेरित समाजसेवी संस्था मदद करोना फाउंडेशन ने लखनऊ शहर के तमाम इलाकों में कड़कड़ाती ठण्ड की मार झेल रहे जरूरतमंदों को कम्बल बांटे। जिसमें अधिकतर वो लोग हैं जो रास्तों, फुटपाथों और रैन बसेरों में रहकर अपना गुजार बसर करते हैं। मदद करोना फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल सबूर के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों अब्दुल्लाह शहीद,अब्दुल्लाह खालिद, खुशबू, अभिमनु ,मुजीब, अली अब्बास, नूरी, मरियम, मुबश्शिर, फरहीन और फैजान ने शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंंचकर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कम्बल और मास्क बांटे। तेलीबाग,कैंट,गोमतीनगर विस्तार,
अलीगंज,राजाजीपुरम,आलमनगर,कैम्पबेल रोड चोरघाटी बालागंज,दुबग्गा,हुसैनाबाद,
निशातगंज,विकासनगर,रुस्तमनगर,मंसूर नगर,चौक और ऐशबाग इलाकों में इस भीषण ठण्ड से बचाव के लिए जरुरतमंदों को राहत पहुंचाई। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि इसके पूर्व भी संस्था ने करोना काल में विभिन्न राहत कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और लोगों तक भोजन,राहत सामग्री,मास्क और दवाइयां पहुँचाई हैं फाउंडेशन का उद्देश्य आवाम की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना है।