मंडलायुक्त ने मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड तथा पीसीयू वार्ड का किया निरीक्षण
अम्बेडकरनगर, मंडलायुक्त/नोडल अधिकारी नवदीप रिणवा द्वारा जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकांत शर्मा की उपस्थिति में एमसीएच विंग टांडा कोविड-19 एल-2 अस्पताल तथा महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज टांडा कोविड वार्ड तथा पीसीयू वार्ड का निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त द्वारा एमसीएच विंग एल-2 हॉस्पिटल में आईसीयूवार्ड, कोविड-19 कंट्रोल रूम, कोविड वार्ड तथा लगाए गए गैस प्लांट का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। इसके उपरांत मंडलायुक्त द्वारा मेडिकल कॉलेज सदरपुर के वैक्सीनेशन कक्ष, ट्रायज एरिया कक्ष, पीआईसीयू वार्ड, पीडियाट्रिक्स वार्ड तथा कोविड-19 कंट्रोल रूम का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा कोविड-19 कंट्रोल रूम से मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट कोविड-19 वार्ड में एडमिट राहुल से माइक द्वारा उनके स्वास्थ्य एवं वहां के सुविधाओं के बारे में पूछताछ किया गया। मरीज राहुल द्वारा अवगत कराया गया कि हमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है तथा सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी अकबरपुर मौके पर उपस्थित रहे।