जनपद कानपुर नगर , आगरा एवं बहराइच में लाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु प्रदेश स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के माध्यम से आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित की गयी हैं। आबकारी , पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा निरन्तर अवैध शराब के विरूद्ध दबिश की कार्यवाही के साथ-साथ राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर चेकिंग कार्य किया जा रहा है।
इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव आबकारी, श्री संजय आर0 भूसरेड्डी ने बताया कि विशेष प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन प्रदेश में 180 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 7,734 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 20,275 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 85 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी तथा 05 वाहन जब्त किये गये।
इसी क्रम में आबकारी आयुक्त, श्री सेंथिल पांडियन सी. द्वारा अवगत कराया गया है कि मुखबिरी के आधार पर विधान सभा सामान्यम निर्वाचन-2022 में खपत हेतु लाई जा रही अवैध शराब जब्त की गयी। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान गत दिवस जनपद कानपुर नगर में आबकारी पुलिस तथा प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा दो वाहनों से 960 बोतल तथा 2400 अद्धा विदेशी मदिरा कुल 1152 ली0 के साथ 02 जरीकेन में 40 लीटर केमिकल, भारी मात्रा में नकली लेबल, क्यू0आर0कोड, खाली पौव्वें आदि सामग्रियॉं बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत थाना बिधनू में अभियोग पंजीकृत कराया गया। जनपद गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट नगर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से 08 ड्रम में कुल 1600 स्प्रिट तस्करी कर दिल्ली की ओर से लाई जा रही थी , जिसे चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में थाना साहिबाबाद में एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया। इसी प्रकार जनपद आगरा में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कन्टेनर से 588 ओवरसीज विदेशी मदिरा बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। जनपद झांसी में पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा डेरा तन्दौल एवं महेवा डेरा पर अवैध मद्य निष्कर्षण के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 860 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 9000 किलोग्राम लहन एवं शराब बनाने के अन्य उपकरण को मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में कुल 05 अभियोग पंजीकृत किये गये।
आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध् चल रहा प्रवर्तन कार्य लगातार जारी रहेगा तथा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त चेकपोस्टों पर भी आबकारी विभाग द्वारा शराब की तस्करी पर सतर्क निगरानी बरती जा रही है।