LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा चुनावों के मद्देनजर जनता से किए ये वादे

गोवा चुनावों के मद्देनजर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा के लिए 13 प्वाइंट एजेंडा पेश किया है. इसी के साथ उन्होंने अन्य पार्टियों से गठबंधन के सवाल पर कहा कि यदि ऐसी स्थिति आती है कि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो बीजेपी छोड़कर दूसरी पार्टियों से गठबंधन के सारे रास्ते खुले हैं.

वहीं उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा कि वह गोवा के हर गांव में एक मोहल्ला क्लीनिक ओपेन करेंगे ताकि वहां के लोगों को फ्री में स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.

वहीं किसानों से बात करके उनसे जुड़ी समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि 14 फरवरी को चुनाव है और गोवा के लोग बहुत एक्साइटेड हैं उन्हें लग रहा है इस बार असली बदलाव आएगा.

पहले जनता के पास विकल्प नहीं था, एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस आ रही थी लोग इससे तंग आ चुके और अब वो बदलाव चाहते हैं. केजरीवाल ने दावा किया कि वह बदलाव लाएंगे.

केजरीवाल ने कहा कि आप ने गोवा की जनता के लिए 13 सूत्रीय एजेंडा तैयार किया है. इस एजेंडे में युवाओं को रोजगार दिया जाएगा जिन लोगों को यह नहीं मिलेगा उन्हें 3000 रुपये प्रति माह की सहायता मिलेगी.

वहीं केजरीवाल ने कहा कि वह सत्ता में आने के 6 महीने में गोवा के लोगों को भूमि अधिकार प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि गोवा में 14 फरवरी को चुनाव है और उनकी पार्टी गोवा के लोगों के लिए एक नया विकल्प बन कर आई है.

रोजगार- गोवा का युवा बहुत ज्यादा दुखी है रोजगार नहीं मिल रहा है. उनके साथ अन्याय हो रहा है, पैसे लेकर नौकरी दी जा रही है, इसको खत्म किया जाएगा, जिनको रोजगार नहीं मिलेगा उन्हें 3 हजार रूपये का भत्ता दिया जाएगा.
माइनिंग
लैंड राइट्स- जिनको कहीं दशकों से लैंड राइट्स नहीं मिला हम उन्हें 6 महीने में नये लैंड राइट्स देंगे
शिक्षा
स्वास्थ्य- मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे
भ्रष्ट्राचार खत्म करेंगे
18+ महिला को 1000 देंगे
खेती से जुड़े मुद्दों को किसानों के साथ बैठकर खत्म किया जाएगा
व्यापार को सरल किया जाएगा और उद्योग मानदंडो को सरलीकृत किया जाएगा
पर्यटन को बढ़ाया जाएगा ताकि लोगों को रोजगार मिले
बिजली- बिजली की कमी को ठीक किया जाएगा. 24 घंटे और फ्री में बिजली देंगे
पानी से जुड़ी समस्याओं को खत्म किया जाएगा
सड़के ठीक करेंगे

Related Articles

Back to top button