LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट हुई जारी

भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी महीने में होने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट साल शुरू होने से पहले ही जारी कर दी थी. इस लिस्ट के अनुसार, जनवरी 2022 में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसी क्रम में जनवरी में अभी 6 दिन और बैंक बंद रहने वाले हैं. अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई काम करने वाले हैं तो पहले इस लिस्ट को जरूर देख लें.

जनवरी 2022 में बैंकों में कुल 16 दिन की छुट्टियों रहेंगी. इनमें 4 छुट्टी रविवार की हैं जबकि 2 महीने की दूसरे शनिवार की हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने रही हैं. बता दें कि पूरे देश में 16 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं.

ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. लेकिन आपको बता दें कि इस महीने 9 छुट्टियां ऐसी है जो पूरे देश में एक साथ पड़ेंगी. वहीं, RBI की गाइडलाइंस के अनुसार, रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.

बता दें कि अगर पूरे महीने की बात करें तो जनवरी में 16 दिनों तक देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इन दिनों ग्राहक अपनी-अपनी बैंक शाखाओं में पैसे नहीं निकाल सकेंगे और न ही जमा कर सकेंगे.

इस महीने 6 दिन और बंद रहेंगे बैंक

18 जनवरी मंगलवार थाई पूसम (चेन्नई)
22 जनवरी शनिवार महीने का चौथा शनिवार
23 जनवरी रविवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, पूरे देश में वीक ऑफ
25 जनवरी मंगलवार राज्य स्थापना दिवस हिमाचल प्रदेश
26 जनवरी बुधवार गणतंत्र दिवस पूरे देश में छुट्टी रहेगी
31 जनवरी सोमवार असम में छुट्टी रहेगी

देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
तारीख दिन छुट्टियां
1 जनवरी शनिवार देश भर में नए साल का दिन
2 जनवरी रविवार देश भर में सप्ताहिक छुट्टी
3 जनवरी सोमवार सिक्किम में नए साल और लासूंग की छुट्टी रहेगी
4 जनवरी मंगलवार सिक्किम में लासूंग पर्व की छुट्टी रहेगी
9 जनवरी रविवार गुरु गोबिंद सिंह जयंती पूरे देश में, पूरे देश में वीक ऑफ
11 जनवरी मंगलवार मिशनरी दिवस मिजोरम
12 जनवरी बुधवार स्‍वामी विवेकानंद जयंती की छुट्टी रहेगी
14 जनवरी शुक्रवार मकर संक्रांति पर कई राज्यों में छुट्टी रहेगी
15 जनवरी शनिवार पोंगल पर आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु छुट्टी रहेगी
16 जनवरी रविवार देश भर में सप्ताहिक छुट्टी
18 जनवरी मंगलवार थाई पूसम (चेन्नई)
22 जनवरी शनिवार महीने का चौथा शनिवार
23 जनवरी रविवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, पूरे देश में वीक ऑफ
25 जनवरी मंगलवार राज्य स्थापना दिवस हिमाचल प्रदेश
26 जनवरी बुधवार गणतंत्र दिवस पूरे देश में छुट्टी रहेगी
31 जनवरी सोमवार असम में छुट्टी रहेगी

Related Articles

Back to top button