मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल 6,380 नए मामले दर्ज किए गए
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले कितनी तेजी से बढ़े हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 16 जनवरी को राज्य में कुल 6,380 नए मामले दर्ज किए गए, लेकिन उससे ठीक एक सप्ताह पहले 2,300 केस सामने आए थे.
10 जनवरी से प्रदेश में हर दिन कोरोना के नए मामलो में औसतन 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 16 जनवरी तक प्रदेश के जिन 15 जिलों में सबसे अधिक एक्टिव मरीज थे, उनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर या जबलपुर जैसे बड़े जिले नहीं बल्कि धार और कटनी जैसे छोटे शहर थे.
इन छोटे जिलों में पिछले एक हफ्ते में हर दिन आने वाले कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी ज्यादा हुई. इंदौर में जहां 10 जनवरी से 16 जनवरी के बीच हर दिन सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में औसतन 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई तो भोपाल में 14,
ग्वालियर में 17 और जबलपुर में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. वहीं सागर में 31 प्रतिशत, उज्जैन में 19 प्रतिशत, विदिशा में 27 प्रतिशत, शहडोल में 28 प्रतिशत, खरगोन में 37 प्रतिशत, बैतूल में 56 प्रतिशत और दतिया में 31 फीसदी को वृद्धि हो गई.
दूसरी तरफ धार में 736 प्रतिशत, कटनी में 389 प्रतिशत और दमोह में140 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान रतलाम में कोरोना के नए मामलों की औसत वृद्धि सबसे कम रही, जहां पिछले एक सप्ताह में 12% की बढ़ोतरी हुई.
इसका मुख्य कारण यह है कि पहले बड़े शहरों में कोरोना के फैलने की वदह से संक्रमण की दर अधिक थी, अब कुछ ऐसा ही छोटे शहरों में हो रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में अभी भी कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.