LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुफ्त बिजली अभियान का किया एलान

उत्तर प्रदेश की सियासी बिसात पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुफ्त बिजली का दांव चल दिया है. सपा की बुधवार से प्रदेशभर में एक अभियान चलाने जा रही है, जिसके तहत जो लोग 300 यूनिट बिजली मुफ्त पाना चाहते हैं वो पार्टी की ओर से दिए गए एक फॉर्म को भरेंगे

और उसमें अपनी वही नाम डालेंगे जिस नाम से उनके बिजली का बिल आता है. अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका एलान किया और कहा अपना नाम लिखवाएं 300 यूनिट बिजली फ्री पाएं.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना को उनके घोषणापत्र में शामिल किया गया है. इसके लिए सपा की ओर से अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोगों को जो फॉर्म दिया जाएगा उसमें उन्हें अपना वो नाम लिखना होगा,

जिस नाम से उनके बिजली का बिल आता है या फिर अगर वो भविष्य में कनेक्शन लेना चाहते हैं तो अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड के मुताबिक नाम लिख लिखें. अखिलेश ने एक बार फिर अपने नारे को दोहराते हुए कहा “300 यूनिट मुफ्त पाएं, नाम लिखाएं और नाम ना छूट जाए.”

अखिलेश यादव ने कहा कि 300 यूनिट फ्री देने का फैसला बहुत बड़ा फैसला है. प्रदेश के कई लोग बढ़े हुए बिजली के बिलों से परेशान थे. इसके साथ ही अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला बोला

और कहा कि राज्य सरकार पिछले 3-4 महीनों से बिजली के बिल नहीं भेज रही है. क्योंकि ये बिल बहुत ज्यादा राशि के हैं. अगर ये बिल अभी भेज दिए जाएंगे तो जनता चुनाव में उन्हें जवाब दे देगी.

Related Articles

Back to top button