LIVE TVMain Slideखबर 50देश
मुख्यमंत्री ने जनपद अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया, जिलाधिकारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव मदद पहुंचायी जाए। उन्होंने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं।