आइए पंचांग से जानें आज 19 जनवरी का शुभ और अशुभ मुहूर्त
आज 19 जनवरी दिन बुधवार है. आज माघ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज सुबह 06:53 बजे के बाद से द्वितीया तिथि प्रारंभ हो जाएगी. आज बुधवार के दिन आपको विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए.
गणेश जी को पूजा में मोदक, लड्डू आदि का भोग लगाएं और 21 दूर्वा गांठ अर्पित करें. पूजा के समय गणेश चालीसा का पाठ करें और अंत में आरती करें. भगवान गणपति प्रसन्न होंगे और आज का दिन आपके लिए सुख और सफलतादायक हो सकता है.
गणेश जी की पूजा करने से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. ऐसे में आप गणेश पूजा से माता लक्ष्मी का भी आशीष ले सकते हैं. वैसे भी माघ मास प्रारंभ हो गया है, इसमें स्नान और दान का बड़ा महत्व बताया गया है. नदियों में स्नान से पाप मिटते हैं और दान से पुण्य लाभ होता है.
आज जो लोग बुधवार का व्रत रखते हैं, उनको आज बुध ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान करना चाहिए. इससे बुध ग्रह मजबूत होता है. ऐसा करने से बुद्धि और विवेक सही रहता है, बिजनेस में सफलता प्राप्त होती है.
व्रत और दान से कुंडली का बुध दोष भी दूर होता है. आज आप गाय को हरा चारा डालें और किसी गरीब को हरे मूंग का दान करें. इससे लाभ होगा. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.
आज की तिथि – मघा कृष्णपक्ष प्रतिपदा
आज का नक्षत्र – पुष्य
आज का करण – कौलव
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का योग – प्रीति
आज का वार – बुधवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:22:00 AM
सूर्यास्त – 06:17:00 PM
चन्द्रोदय – 19:03:59
चन्द्रास्त – 08:18:59
चन्द्र राशि – कर्क
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1943 प्लव
विक्रम सम्वत – 2078
काली सम्वत – 5122
दिन काल – 10:34:45
मास अमांत – पौष
मास पूर्णिमांत – माघ
शुभ समय – कोई नहीं
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त – 12:10:45 से 12:53:04 तक
कुलिक – 12:10:45 से 12:53:04 तक
कंटक – 16:24:39 से 17:06:58 तक
राहु काल – 12:50 से 14:12
कालवेला/अर्द्धयाम – 07:56:51 से 08:39:10 तक
यमघण्ट – 09:21:29 से 10:03:48 तक
यमगण्ड – 08:33:52 से 09:53:13 तक
गुलिक काल – 14:12 से 15:34