मुंबई में कोरोना का कहर 6 हजार 149 नए मामले आए सामने
लगातार पांच दिनों तक मामलों में गिरावट के बाद बीते दिन मुंबई में कोरोनावायरस के मामलों में मामूली बढ़त दर्ज की गई. मंगलवार को मुंबई में 6 हजार 149 नए मामले सामने आए जबकि सात मरीजों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया. इस दौरान 12 हजार 810 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
बता दें कि एक दिन पहले की तुलना में मंगलवार को 193 ज्यादा नए मामले आए. हालांकि इस दौरान मृत्यु दर में पांच की कमी आई. ताजा कैलकुलेशन के मुताबिक मुंबई में अब कोविड-19 टैली बढ़कर 10 लाख 11 हजार 967 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हजार 476 हो गई है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को, महाराष्ट्र में 39 हजार 207 नए कोरोनोवायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए जो सोमवार की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है. इस दौरान 53 मरीजों की मौत भी हुई.
राज्य अब कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 72 लाख 82 हजार 128 हो गई है. इसी के साथ मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 41 हजार 885 हो गई है. वहीं राहत की खबर ये है कि राज्य में बीते दिन ओमिक्रोन का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है.