LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके की बिल्डिंग में लगी आग

पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके में बुधवार सुबह तड़के एक चार मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई. इस बिल्डिंग में लगे आधा दर्जन से ज्यादा बिजली के मीटर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते मीटरों से निकलने वाली आग से धुआं ऊपर मंजिल तक पहुंच गया. फायर ब्रिगेड को 3 बजे तड़के इस घटना की सूचना मिली थी.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई. वहां पर फायर की टीम ने देखा कि 7 मीटर बोर्ड में आग लगी थी. जिसे समय पर बुझा लिया गया. चार मंजिला बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से तक धुआं फैल गया था.

दिल्ली फायर ब्रिगेड की टीम ने 22 लोगों को बिल्डिंग से रेस्क्यू करके निकाला. सभी लोग सुरक्षित हैं. आग ज्यादा नहीं फैली थी, लेकिन धुआं भरने से अफरातफरी मच गई थी.

Related Articles

Back to top button