बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान आये 4,551 नए मामले सामने
बिहार में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 33 हजार से ज्यादा है. राज्य में सोमवार की तुलना में मंगलवार को नए मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है.
राज्य में मंगलवार को 4,551 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान चार संक्रमितों की मौत भी हुई है. राज्य में सोमवार को 3,526 नए मरीजों की पहचान की गई थी.
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार की शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्यभर में 4,551 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 33,883 हो गई है. राज्य में सबसे अधिक 1,218 नए मरीज पटना में मिले हैं,
जबकि बेगूसराय में 192, भागलपुर में 132, दरभंगा में 157, कटिहार में 107, मधेपुरा में 101, मुंगेर में 133, मुजफ्फरपुर में 217, नालंदा में 107, पूर्णिया में 192, समस्तीपुर में 399, सारण में 136 तथा वैशाली में 123 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. राज्य के शेखपुरा जिले में सिर्फ 8 नए मामले सामने आए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 1,54,010 सैंपलो की जांच की गई. इस दौरान राज्य में 4 संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 3,786 संक्रमित संक्रमणमुक्त भी हुए हैं.
राज्य में रिकवरी रेट 94.21 फीसदी दर्ज किया गया, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या मंगलवार को 33,883 हो गई है. सोमवार को राज्य में रिकवरी रेट 94.28 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
बिहार में मंगलवार को कोरोना वारयस के ओमीक्रोन स्वरूप के 40 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ओमीक्रोन के इन 40 नए मामलों में से छह चिकित्सकों समेत 22 मरीज पटना के हैं,
जबकि मुजफ्फरपुर के पांच और गया के तीन, जमुई और खगड़िया से दो-दो और सीतामढ़ी, कैमूर, समस्तीपुर और भागलपुर से एक-एक मरीज है. एक अधिकारी ने कहा, ‘उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान भेजे गए थे.’ बिहार में 10 जनवरी को ओमीक्रोन के 27 मामले सामने आए थे.