हरियाणा में कोरोना के आये 8,847 नए मामले सामने
हरियाणा में बुधवार को कोरोना के 8,847 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8,73,337 तक पहुंच चुकी है. वहीं 12 मरीजों की मौत भी हो गई और अब राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 10,136 तक पहुंच गया है.
बुधवार को हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना के केस गुरुग्राम से सामने आए हैं, जहां 2,918 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण से रिकवर करने की दर 92.04 प्रतिशत है. अब तक कुल 8,73,337 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 3,148 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 7 मरीज की मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 2,52,042 मामले सामने आ चुके हैं और कुल 3,892 लोगों की मौत हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 14,918 है. इसके अलावा 1,861 लोग कोरोना से रिकवर कर चुके हैं. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,33,188 हो गई है.
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोनावायरस के 5,818 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान चार मरीजों की मौत भी हो गई. जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 3,72,669 मामले सामने आ चुके हैं
और मृतकों की संख्या 4,579 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक कुल 3,41,854 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या 3,41,854 है.