LIVE TVMain Slideखबर 50देश

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक विभिन्न धाराओं में 233 एफआईआर दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 48,99,901 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 36,42,030 एवं निजी स्थानों से 12,57,871 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से कुल 1,73,835 तथा निजी स्थानों से 49,363 प्रचार सामग्री हटाई गयी है। विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 11,397 पोस्टर के 81,143 बैनर के 55,291 तथा 24,922 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 3,893 पोस्टर के 22,538 बैनर के 14,534 तथा 8,398 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।
       मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान  कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 6,72,031 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 281 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 862 लाइसेन्स को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 22,58,406 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 233 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 44 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 4767 शस्त्र, 5003 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 109 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाले 90 केन्द्रों को अब तक सीज किया गया।
       मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक
10.43 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 5,09,899 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 9.27 करोड़ रूपये से अधिक का कैश भी बरामद किया गया है, जिसमें से 50.97 लाख रुपये का कैश आज बरामद किया गया है। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 18.18 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 6149 कि0ग्रा0 गांजा भी जब्त किया गया है, जिसमें से 1.32 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 101 किग्रा0 गांजा आज जब्त किया गया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अब तक 55.66 लाख रुपये मूल्य की 42.622 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी।

Related Articles

Back to top button