LIVE TVMain Slideदेशव्यापार
जाने आज सोना महंगा और चांदी सस्ती जाने आज के रेट ?
वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया जबकि चांदी 103 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.02 प्रतिशत फिसलकर 1838.01 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 0.23 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1838.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, चांदी हाजिर 0.16 प्रतिशत की बढ़त लेकर 24.47 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 70 रुपये बढ़कर 48450 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 57 रुपये महंगा होकर 48429 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 103 रुपये उतरकर 65286 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 92 रुपये गिरकर 65450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।