LIVE TVMain Slideदेशविदेश
अमेरिका ने रूस की मदद करने वाले यूक्रेन के अधिकारियों पर लगाया प्रतिबंध
अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने यूक्रेन के चार अधिकारियों पर नए प्रतिबंध लगा दिए जिन पर आरोप है कि वे यूक्रेन पर हमला करने में रूस की मदद कर रहे हैं।
इनमें से दो अधिकारी- तारास कोजक और ओलेह वोलोशिन संसद के वर्तमान सदस्य हैं और दो अन्य पूर्व सरकारी अधिकारी हैं। अमेरिकी वित्त मंत्रालय के अनुसार, यह चारों रूस की खुफिया एजेंसी एफएसबी के साथ मिलकर गलत सूचनाएं फैलाने में शामिल हैं। पाबंदी लगाए जाने से एक दिन पहले, राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि उन्हें लगता है कि मास्को फिर से यूक्रेन पर हमला कर सकता है।
बाइडन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आगाह किया था कि अगर हमला हुआ तो रूस को वैश्विक बैंकिंग प्रणाली से प्रतिबंध झेलना पड़ेगा।