मुख्यमंत्री ने यू0पी0टी0ई0टी0-2021 के सफल आयोजन पर सभी अभ्यर्थियों, केन्द्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों, पर्यवेक्षकों सहित परीक्षा के आयोजन से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यू0पी0टी0ई0टी0) 2021 के सफल आयोजन पर सभी अभ्यर्थियों, केन्द्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों, पर्यवेक्षकों सहित परीक्षा के आयोजन से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना कालखण्ड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में परीक्षा का सफल आयोजन एक उपलब्धि है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यू0पी0टी0ई0टी0) 2021 आज दो पालियों में राज्य के समस्त जनपदों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पादित करायी गई। यू0पी0टी0ई0टी0 2021 में प्राथमिक स्तर हेतु कुल 2,532 परीक्षा केन्द्र एवं उच्च प्राथमिक स्तर हेतु कुल 1,733 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के प्राथमिक स्तर में कुल 10,73,302 अभ्यर्थियों तथा उच्च प्राथमिक स्तर में कुल 7,48,810 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रकार, दोनों पालियों में कुल 18,22,112 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की दोनों पालियों की परीक्षा को सकुशल सम्पादित कराए जाने हेतु प्रदेश में लगभग 1,62,511 कक्ष निरीक्षक, 8,530 पर्यवेक्षक, 1,423 सचल दल तथा सहयोग हेतु 5,814 तृतीय श्रेणी एवं लगभग 14,059 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।