महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के आये 40,805 नए मामले
देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. पिछले दो दिन से राज्य में संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट आई है जो काफी राहत की खबर है.
वही मामले कम आने के चलते राज्य में आज से स्कूल भी खोले जा रहे हैं चलिए यहां जानते हैं महाराष्ट्र में पिछले 7 दिनों में संक्रमण के किस दिन कितने नए मामले दर्ज किए गए.
रविवार (23 जनवरी )
24 घंटे में कोरोना के 40,805 नए मामले आए
27,377 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.
रिकवरी रेट 94.15 फीसदी हुआ
44 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई
राज्य की पॉजिटिविटी रेट 10.23 फीसदी हुई
शनिवार( 22 जनवरी)
कोरोना के 46,393 नए मामले दर्ज किए गए.
48 मरीजों की मौत हुई
शुक्रवार (21 जनवरी)
कोरोना संक्रमण के 48,270 नए मामले
इस दौरान 52 मरीजों की मौत हुई.
गुरुवार (20 जनवरी)
संक्रमण के 45,932 नए मामले दर्ज किए गए.
इस दौरान और 37 मरीजों की मौत हुई.
बुधवार (19 जनवरी)
कोरोना के 43,697 नए मामले आए
इस दौरान 49 मरीजों की मौत हुई
मंगलवार (18 जनवरी)
कोरोना के 39,207 नये मामले आये
इस दौरान 53 मरीजों की मौत हुई
सोमवार (17 जनवरी)
कोरोना के 31,111 नये केस आए
इस दौरान 24 मरीजों की मौत हुई
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट के देखते हुए आज से स्कूल भी खोल दिए गए हैं. कोराना के कहर की वजह से शारीरिक कक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी और केवल ऑनलाइन क्लासेस ही चलाने की अनुमती दी गई थी.
हालांकि स्थिति पर विचार करने के बाद अब फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं. इस दौरान स्कूलों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.