घने कोहरे का दिखा भारतीय रेल पर असर 11 ट्रेनें चल रही हैं देर से
इस समय पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा भी पड़ रहा है. ठंड और कोहरे का कहर जहां लोगों के लिए परेशानी खड़ा कर रहा है, तो वही रेलगाड़ियों की आवाजाही भी इससे प्रभावित हो रही है. बढ़ती हुई ठंड के साथ कोहरे की वजह से रेलगाड़ियों से यात्रा बाधित हो रही है.
बता दें कि उत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोहरे के चलते कई ट्रेनें रोज देरी से अपने गंतव्य तक पहुंच रही है. सोमवार यानी आज भी उत्तर रेलवे के अनुसार 11 ट्रेनें देरी से चल रही है.
उत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 24 जनवरी यानी सोमवार को 11 ट्रेनें दिल्ली से होते हुए उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में 3 से 4 घंटे की देरी से पहुंच रही है, जो ट्रेनें देरी से चल रही हैं उनकी लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.
रेलगाड़ी संख्या 12275, प्रयागराज से दिल्ली पहुंचने में 2 घंटे ज्यादा ले रही है.
रेलगाड़ी संख्या 12367, भागलपुर से आनंद विहार के लिए डेढ़ घंटे देरी से चल रही है.
रेलगाड़ी संख्या 02563, सहरसा से नई दिल्ली आने में 01:50 घंटे देरी से चल रही है.
रेलगाड़ी संख्या 12405, भुसावल से निजामुद्दीन के लिए डेढ़ घंटा देरी से चल रही है
रेलगाड़ी संख्या 11841, खजुराहो से कुरुक्षेत्र के लिए 1 घंटा 20 मिनट देरी से चल रही है.
रेलगाड़ी संख्या 18238, अमृतसर से बिलासपुर एक्सप्रेस 4 घंटा देरी से चल रही है.
रेलगाड़ी संख्या 14207, प्रतापगढ़ से दिल्ली जंक्शन के लिए 2 घंटा देरी से चल रही है.
रेलगाड़ी संख्या 12429, लखनऊ से नई दिल्ली के लिए 1 घंटा 20 मिनट देरी से चल रही है.
रेलगाड़ी संख्या 12557, मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए 2 घंटे देरी से चल रही है.
रेलगाड़ी संख्या 22414, गाजीपुर से आनंद विहार के लिए 2 घंटा देरी से चल रही है.
रेलगाड़ी संख्या 12121 जबलपुर से निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंचने में 2 घंटे अधिक ले रही है.
अगर आज आप भी इन ट्रेनों में से किसी से सफर कर रहे हैं तो जान लें कि आज आपको अपनें गंतव्य तक पहुंचने में थोड़ी देरी हो सकती हैं.