माइकल क्लार्क की खोज है यह नेपाली क्रिकेटर, IPL के बाद अब BBL में दिखेगा इनका जादू
युवा लेग स्पिनर संदीप लामिचाने नेपाल के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जो अब ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलेंगे. बीबीएल की टीम मेलबर्न स्टार्स ने 2018-19 सीजन के लिए संदीप लामिचाने के साथ करार किया है. 18 वर्षीय लामीछाने इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल चुके हैं. लामीछाने अब मेलबर्न स्टार्स में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस और एडम जम्पा जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, संदीप लामिचाने अब आधे मैच समाप्त होने के बाद टीम से जुड़ेंगे क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के साथ पहले ही करार कर रखा है.
युवा नेपाली स्पिनर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल), अफगानिस्तान प्रीमियर लीग और ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में भी खेलते हैं. आईपीएल 2018 की नालामी में पहली बार नेपाल के खिलाड़ी संदीप लामिचाने को खरीदा गया था. इस लेग स्पिनर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था.
संदीप आईपीएल में खरीदे जाने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी है. संदीप ने आईपीएल में खेलते हुए अपने पहले ही मैच में सभी को प्रभावित कर दिया था. अपने दूसरे ओवर में पार्थिव पटेल की विकेट लेकर संदीप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. संदीप लामिचाने पर एबी डिविलियर्स ने कहा था, ”यह वाकई काबिले तारीफ है कि युवा खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. वो केवल 17 साल का ही है, आश्चर्य होता है कि ये युवा इस तरह से कैसे कर लेते हैं.”
बता दें कि संदीप उस समय सुर्खियों में आए थे, जब अंडर 19 वर्ल्ड कप, 2016 में 14 विकेट लेकर वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उन्होंने हैट्रिक भी ली थी. उनके मेंटर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क हैं.
माइकल क्लार्क की खोज हैं संदीप लामिचाने
गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की खोज माने जाने वाले लामिचाने को डेयरडेविल्स को नीलामी में 20 लाख रुपए में खरीदा था. लामिचाने ने एक इंटरव्यू में कहा था कि क्लार्क ने उनका हौसला बढ़ाया है. संदीप ने क्लार्क से कई गुर सीखे हैं.