उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने दूसरे चरण में 10 मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण सीटों में 13 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देने के बाद समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन ने दूसरे चरण में भी कम से कम 10 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है.
हालांकि सपा-रालोद गठबंधन ने यह बेहद गुपचुप तरीके से किया और दोनों में से किसी दल ने अब इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. वहीं पार्टी सूत्रों का कहना है कि दूसरे चरण में कुछ और सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं.
सपा-आरएलडी गठबंधन का यह कदम ऐसे वक्त में सामने आ रहा है, जब बसपा ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए 23 विधानसभा सीटों पर मुसलमान उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया.
इस तरह मायावती की पार्टी ने पहले दो चरणों की कुल 113 सीटों में से 40 पर मुस्लिम उम्मीदवार खड़े किए हैं. इस तरह सपा ने जहां पहले दो चरण के लिए 20% मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, वहीं बसपा अब तक 35% टिकट मुस्लिम उम्मीदवार को दिए हैं.
अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी अब आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों की सूची की घोषणा नहीं कर रही है, लेकिन रविवार को उसने दूसरे चरण के लिए 10 मुस्लिम उम्मीदवारों और तीसरे चरण के लिए एक मुस्लिम उम्मीदवार पर बयान जारी किया,
जो आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. चुनाव आयोग के मानदंडों के अनुसार सभी राजनीतिक दलों के लिए ऐसा करना अनिवार्य है. इनमें अमरोहा, मीरगंज, बेहट, शीशमऊ, भोजीपुरा, बहेरी, चमरूहा, धामपुर, शाहजहांपुर, चांदपुर और ठाकुरद्वारा सीटों से समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा-आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवारों के ‘आपराधिक और गैंगस्टर इतिहास’ को उछालते रहे हैं और वोर्टस से कहते रहे हैं कि सपा को फिर सरकार बनाने को बिल्कुल मौका न दें.
सीएम योगी ने रविवार को गाजियाबाद में अपने संबोधन ने खास तौर से से कैराना, बुलंदशहर, अमरोहा और लोनी से गठबंधन के चार उम्मीदवारों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘समाजवादी पार्टी ने पश्चिमी यूपी में ‘गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर उम्मीदवारों’ को टिकट दिया है.
दरअसल सपा ने कैराना से नाहिद हसन को टिकट दिया था, जो इस समय जेल में हैं. सीएम योगी ने आरोप लगाया कि अतीत में कैराना से हिंदू परिवारों के पलायन के लिए नाहिद हसन ही जिम्मेदार था.
इसके अलावा बुलंदशहर से सपा-रालोद के उम्मीदवार मोहम्मद यूनुस हैं, जिनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं. वहीं अमरोहा से सपा ने महबूब अली को टिकट दिया है, जो कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं.