75 करोड़ सूर्यनमस्कार के अंतर्गत प्रदेश में एक हजार स्थानों पर होंगे कार्यक्रम: चंद्रपाल योगी
भारत की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सबसे बड़े ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से नागरिक, बाल-युवा-वृद्ध महिला-पुरुष संगीतमय सूर्यनमस्कार की प्रस्तुती करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी चंद्रपाल योगी द्वारा पदाधिकारियों की बैठक ली और मीडिया प्रभारी विवेक शर्मा, हरीश योगी महामंत्री, युवा भारत सुरेश शेरडिया, जिला प्रभारी जयप्रकाश कायत को ड्यूटियां सौंपी। राज्य प्रभारी चंद्रपाल योगी ने बताया कि इस वर्चुअल समारोह में जूम एप के माध्यम से 26 जनवरी को दो बार प्रात: 7.30 बजे और सांय 6 बजे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का सिरसा से सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वामी ज्ञानानंद महाराज की पावन उपस्थिति में होने वाले इस कार्यक्रम में जूम के माध्यम से हरियाणा प्रदेश 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के इस वृहद यज्ञ में अपनी आहूति देगा। योगी ने बताया कि इस वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इस अवसर पर केंद्र सरकार ने पूरे देश में यह पूरा वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसी के अंतर्गत गीता परिवार, क्रीड़ा भारती, पतंजलि योग पीठ, हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट तथा राष्ट्रीय योगासन स्पोट्र्स फैडरेशन इन पांच संस्थाओं ने संयुक्त रूप से 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान के साथ एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का संकल्प लिया है। एक जनवरी से शुरू हुए इस अभियान में देशभर से 30 हजार शिक्षा संस्थाओं के माध्यम से 40 लाख से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक, युवक-युवतियां सहभागी हुए हैं, जो कम से कम 21 दिनों तक प्रतिदिन 13 सूर्यनमस्कार कर रहे हैं। 20 फरवरी 2022 तक चलने वाले इस अभियान में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के प्रत्येक जिले में लगभग 75 अलग-अलग स्थानों पर योग की संस्थाएं, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, जन संपर्क एवं सूचना विभाग, स्वास्थ्य विभाग,, पुलिस विभाग मिलकर संगीतमय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का सीमित संख्या में आयोजन करेंगे