कांग्रेस ने लक्सर, खानपुर सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम किये तय
कांग्रेस ने लक्सर, खानपुर सीटों पर सोमवार देर शाम अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए। टिकट की अधिकृत घोषणा होने के बाद मंगलवार सुबह से ही समर्थकों की भीड़भाड़ के कारण दोनों के आवास पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं का मेला लगा रहा। उधर, टिकट की दौड़ में पीछे रह गए कई दावेदार आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं। लक्सर तथा खानपुर सीट पर भाजपा व बसपा ने अपने उम्मीदवार पहले ही तय कर दिए थे। बसपा से लक्सर में मोहम्मद शहजाद व खानपुर में रविंद्र पनियाला प्रत्याशी हैं। जबकि भाजपा ने लक्सर में संजय गुप्ता व खानपुर में देवयानी सिंह को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस में लक्सर खानपुर सहित कई सीटों पर घोषणा में देरी हो रही थी। दोनों जगह दावेदारों की सूची लंबी होने को देरी की वजह बताया जा रहा था। लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने सोमवार देर शाम लक्सर में डॉ. अंतरिक्ष सैनी व खानपुर में सुभाष चौधरी का नाम फाइनल कर दिया। टिकट की अधिकृत घोषणा होने के तुरंत बाद मंगलवार सुबह से ही लक्सर में डॉ. अंतरिक्ष सैनी व भोगपुर में सुभाष चौधरी के आवास पर उनके समर्थकों के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। उनके अलावा दोनों प्रत्याशियों के दोस्त व जानकार भी बड़ी संख्या में बधाई देने पहुंचे। दोनों जगह भीड़भाड़ के कारण पूरे दिन मेले जैसी चहल पहल रही। उधर, पैनल में ऊपर नाम होने के बावजूद टिकट से वंचित रहे नेताओं के घर पर सन्नाटे का माहौल दिखाई दिया। टिकट की दौड़ में पिछड़े कई कांग्रेस नेता तो पूरे दिन घर के भीतर ही रहे। कुछ आगे की रणनीति तय करने के लिए समर्थकों के संपर्क में हैं। लक्सर से प्रत्याशी बनाए गए डॉ. सैनी ने कहा कि चुनाव लडऩे की उनकी तैयारी पहले से है। वह 27 जनवरी को नामांकन कराएंगे।