LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

दिल्ली में सर्दी की वजह से 110 लोगों के मौत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार गहरी नींद में सो रही है। केजरीवाल सरकार को शोषित एवं गरीब वर्गों से कोई सरोकार नही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केवल चुनावी मौसम में लोगों के दरवाज़ों पर पहुंचते हैं मगर भाजपा कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में साल भर लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में चल रहे 281 रैन बसेरा में सर्दी के कारण इस साल 110 से अधिक गरीब, असहाय एवं निर्धन लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन अरविंद केजरीवाल की सरकार कोई सहायता नहीं दे रही है। आज स्थिति यह है कि दिल्ली सरकार ने जो वायदा किया था कि रैन बसेरों में नियमित रूप से दो वक्त का खाना मिलेगा और  लोग पौष्टिक आहार मुफ्त में ले सकते हैं लेकिन आज जर्जर हो चुके रैन बसेरों में रहने को बेड नहीं है और कई रैन बसेरों की छतें पूरी तरह टूटी हुई हैं। आदेश गुप्ता ने आज सेवा बस्ती राजकौरी गांव में कम्बल वितरण के दौरान कहा कि दिल्ली में सर्दी से लोगों का बुरा हाल है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित रैन बसेरा और सड़कों के किनारे रहने वाले गरीब एवं असहाय मजदूर वर्ग हैं जिन्हें ना रहने के लिए छत है और ना ओढऩे के लिए कपड़े। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से किसी भी गरीब को कोई मदद नहीं मिल रही है। लोग लंबे अर्से से फुटपाथ पर रात गुजारने को मजबूर हैं। रैन बसेरे में उन्हें रहने नहीं दिया जा रहा है। सरकार ने रैन बसेरे बना दिए, और उसके लिए कई सारे बड़े-बड़े वायदें भी किये गए लेकिन वहां पर रहने के लिए बेड खाली नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button