Main Slideदेश
PNB घोटाला: हांग कांग में नीरव मोदी की 255 करोड़ की संपत्ति कुर्क
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कहा कि पंजाब नेशनल बैंक में दो अरब अमेरिकी डॉलर की कथित धोखाधड़ी के मामले में उसने हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 255 करोड़ रुपए की संपत्ति हांग कांग में कुर्क की. एजेंसी ने बताया कि उसने इन संपत्तियों को कुर्क करने के लिए धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत आदेश जारी किया है.
ईडी ने बताया कि ये कीमती चीजें नीरव मोदी की दुबई स्थित कंपनियों से 26 जहाजों में लादकर हांग कांग स्थित उनकी कंपनियों को भेजा गया था जिसका नियंत्रण उनके पास है. एजेंसी ने बताया कि हीरे और आभूषण हांग कांग की एक लॉजिस्टिक कंपनी में रखे गए थे.
एजेंसी ने बताया कि PMLA के तहत जारी कुर्की आदेश को औपचारिक बनाने के लिए अदालत का एक आदेश जल्द ही हांग कांग भेजा जाएगा. हालिया आदेश के बाद भगोड़े नीरव मोदी की अब तक कुल 4,744 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है