गुरु ग्रंथ साहिब के हुए निरादर के लिए पश्चाताप के रूप में श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ हुआ
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा अंतरिम बोर्ड के चुनाव के समय जनरल हाऊस में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का सरना बंधुओं व मनजीत सिंह जी.के गुट द्वारा निरादर करने के मामले में पश्चाताप के रूप में रकाबगंज साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ आरंभ किये गये। पाठ का भोग 27 जनवरी दिन गुरूवार को होगा।इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका, महासचिव स. जगदीप सिंह काहलों, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह के.पी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आत्मा सिंह लुबाणा, संयुक्त सचिव जसमेन सिंह नोनी सहित कमेटी की कार्यकारिणी टीम व अन्य सदस्य भी मौजूद थे।इस दौरान स. हरमीत सिंह कालका ने कहा कि भले ही जनरल हाऊस में सरना बंधूओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की मौजूदगी में गालियां निकाली तथा अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए हुड़दंगबाज़ी की व गुरु साहिब का अपमान किया हो पर प्रबंधक होने के नाते हमनें अपना फर्ज समझते हुए निर्णय लिया कि पश्चाताप के रूप में श्री अखंड पाठ साहिब रखवाये जाएं। इस फैसले के तहत आज श्री अखंड पाठ साहिब प्रारंभ किये गये हैं जिनके भोग 27 जनवरी को सुबह 11 बजे डाले जाएंगे। उसके बाद गुरबाणी कीर्तन होंगे।स. कालका ने समूची संगत को अपील कर कहा कि बेशक गुनाह सरना बंधूओं व मनजीत सिंह जी.के ने किया है मगर प्रबंधक होने के नाते हम अपनी जिम्मेवारी निभा रहे हैं तथा संगत इस कार्य में बढ़ चढ़ कर कमेटी को सहयोग दें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के समय हाजरी लगवाएं।