झालावाड़ जिले में कोहरे से मिली राहत पारा 2 डिग्री तक लुढ़का
झालावाड़ जिले में कोहरे से हल्की राहत मिलने के साथ ही अब सर्द हवाओं ने आमजन की कंपकंपी छुड़ा दी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही झालावाड़ जिले में भी सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया है.
शीतलहर आम लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. झालावाड़ में अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहा तो बीती रात न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज हुआ है. बीते 3 दिनों में पारा 2 डिग्री तक लुढ़क गया है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने और पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर अब झालावाड़ जिले में भी नजर आने लगा है. झालावाड़ शहर में भी आज अल सुबह कोहरा कुछ देर ही रहा जिसके बाद मौसम खुला और सर्द हवाओं ने आमजन को ठिठुरा कर रख दिया.
धूप खिलने के बाद भी लोग अलसुबह अलाव का सहारा लेते नजर आए तो वहीं घरों से बाहर निकले लोग चाय की चुस्कीया लेकर सर्दी से बचने का प्रयास करते दिखे. उधर मौसम विभाग के अनुसार आगामी 1 दिन और सर्दी अपना कहर बरपाएगी. जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही आमजन को कुछ राहत मिलने के आसार हैं.