LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

मोहनलालगंज में उपजिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र की एकता और अखंडता की अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई

मोहनलालगंज में बुद्ववार को गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।मोहनलालगंज में उपजिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र की एकता और अखंडता की अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई।तहसील परिसर पर उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं ने तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा की मौजूदगी में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।सुबह 8:30 बजे तहसील कर्मियों की मौजूदगी में एसडीएम ने झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान किया।जिसके बाद मिठाई का वितरण किया गया। ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ निशांत राय ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।मोहनलालगंज कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। उपस्थित कर्मचारियों ने सार्वभौम सिद्धांत के प्रति निष्ठा प्रकट करते हुए प्रतिज्ञा ली कि वह धर्म, भाषा, प्रदेश या अन्य किन्हीं भी सार्वजनिक मामलों के कारण उत्पन्न किसी झगड़े में कभी हिंसा से कार्य नहीं लेंगे।नगराम थाने में प्रभारी निरीक्षक मो०शमीम खान व निगोहा थाने में थाना प्रभारी जीतेन्द्र प्रताप सिहं ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी ,जिसके बाद राष्ट्रगान एक स्वर में गाया गया ओर पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता व अखंड की शपथ भी दिलाई गयी। इसी क्रम में नगर पंचायत मोहनलालगंज में ईओ विनय द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के मौके पर नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे कर्मचारियों ने ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का गायन किया।सीएचसी मोहनलालगंज में अधीक्षिका डा०ज्योति काम्बले ने ध्वजारोहण किया।

Related Articles

Back to top button