अरे ये तो सुष्मिता सेन हैं, चौंक गए सभी, जब ताज पर दिखीं पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी
अरे ये तो सुष्मिता हैं ना? मुंह खुला और आंखें फटी। ऐसी ही प्रतिक्रिया देखने को मिली ताजमहल पर सैलानियों की। जब गुरुवार दोपहर भीड़ के बीच उन्होंने पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी व बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को अपने बीच पाया। पूर्व मिस यूनीवर्स सुष्मिता ने भी किसी को निराश नहीं किया। जमकर सभी के साथ फोटो खिचाए। एक तरफ ताज की सुंदरता और दूसरी ओर ब्रह्मांड सुंदरी। पर्यटकों को यह नजारा एक साथ नसीब हुआ।
ताजमहल पर गुरुवार दोपहर करीब दो बजे सुष्मिता सेन अपने परिवार के साथ पहुंचीं। बिना किसी ताम-झाम वे आम पर्यटकों की तरह ही ताजमहल परिसर में दाखिल हुईं। ब्लेक जींस, ब्लेक टॉप और ब्लेक हैट के साथ गॉगल्स में सुष्मिता को पहले तो हर कोई आसानी से पहचान नहीं पाया। जब वे सेंट्रल टैंक पर पहुंचीं और परिवार के साथ फोटो खिंचाना शुरू किए तो लोगों की नजर पड़ी। भीड़ उनकी एक झलक पाने को बेताब हो उठी। जिसने सुना, वह वहीं सुष्मिता को देखने के लिए खड़ा हो गया। करीब एक घंटे तक वे ताज परिसर में रहीं और धूप से परेशान भी दिखीं। इस दौरान उन्होंने एक स्कूल से आईं छात्राओं के साथ भी खूब फोटो खिचाए। उनके साथ बेटियां व उनके ब्वॉय फ्रेंड भी थे। बता दें कि सुष्मिता बेटियों को गोद लेकर उनकी परवरिश कर रही हैं।