क्लेरिकल एसोसिएशन ने अभय सिंह चौटाला को सौंपा ज्ञापन सम्मानजनक वेतनमान दिलवाने की मांग
क्लेरिकल एसोसिएशन वेल्फेयर सोसायटी, हरियाणा के पदाधिकारियों ने वीरवार को ऐलनाबाद से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला को अपनी मांगों संबंधी एक ज्ञापन सौंपा। अभय सिंह चौटाला को सौंपे ज्ञापन में एसोसिएशन के जिला प्रधान गौरव बजाज, मीडिया प्रभारी साहिल बागड़ी, सचिव राजेश भारद्वाज,कपिल शर्मा, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि प्रदेश सरकार ने समय-समय पर विभिन्न पदों जैसे अध्यापक, लैक्चरार, फार्मासिस्ट, एमपीएचडब्ल्यू, जीएनएम, नर्सिंग स्टाफ, जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों की समीक्षा के बाद उनके वेतनमान में सम्मानजनक बढ़ोत्तरी की है, लेकिन लिपिक पद के कार्यों की समीक्षा नहीं की गई और न ही उनके वेतनमान में कोई बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम व द्वितीय वेतन आयोग के समय लिपिक पद का वेतनमान एमपीएचडब्ल्यू, चालक, वैक्सीनेटर, सिग्नलर, फोरेस्ट गार्ड, जेबीटी टीचर, जूनियर इंजीनियर, पटवारी, लेक्चरार, फार्मासिस्ट के बराबर हुआ करता था, लेकिन सातवें वेतन आयोग तक लिपिक पद का वेतनमान अन्य पदों की तुलना में अपगे्रड नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि एक पद का वेतनमान निर्धारित करने हेतु योग्यता की एकमात्र मानदंड नहीं होता। लिपिकीय वर्ग किसी भी विभाग की रीढ़ की हड्डी होता है। विभाग में किसी भी प्रकार का कोई कार्य लिपिक के माध्यम से ही होकर गुजरता है। एक लिपिक के कार्य और दायित्व की कोई सीमा नहीं है। वर्तमान सरकार की सभी नई पहल/योजनाएं केवल लिपिक वर्ग द्वारा ही सफलतापूर्वक चलाई जाती हैं। सभी कार्यालयों को डिजीटलाइजेशन करके प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने के सपने को पूरा करने में लिपिक पद ही अग्रणी होता है। पदाधिकारियों ने विधायक को बताया कि उन्होंने सभी विभागों में कार्यरत लिपिकों के वर्क अलॉटमेंट ऑर्डर के आधार पर लिपिक पद की ड्यूटी व कार्यों के बारे में डाटा तैयार किया है। उसी डाटा के आधार पर लिपिक पद को सम्मानजनक वेतनमान 35400 दिलवाया जाए। विधायक ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।