रुडकी मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
हफ्तेभर पूर्व गोवर्धनपुर में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का खानपुर पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी करने वाले गोवर्धनपुर के ही दो युवकों को गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी किया गया काफी सामान भी बरामद कर लिया है। गुरुवार को पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सीओ लक्सर बहादुर सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि खानपुर थाने के गोवर्धनपुर में दीपक मित्तल की मोबाइल रिपेयर व एसेसरीज की दुकान है। इसी 19 जनवरी की रात चोर दुकान का ताला तोड़कर दुकान में घुसे और भीतर रखा लैपटॉप तथा मोबाइल से संबंधित काफी सारी कीमती एसेसरीज उठाकर ले गए। सुबह दीपक की सूचना पर खानपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके खुलासे के लिए एसओ संजीव थपलियाल के साथ एसआई नवीन चौहान, विकास रावत व सिपाही अजीत तोमर, अनिल कुमार व धर्मवीर की टीम बनाई गई थी। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे कई कैमरों के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद चोरी करने वाले युवक फरमान पुत्र शराफत और हिमांशु पुत्र श्याम सिंह निवासीगण गोवर्धनपुर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दुकान से चोरी किया लैपटाप, छह मोबाइल फोन, इयर फोन, स्पीकर, प्रिंटर सहित काफी सामान भी बरामद कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। एसओ थपलियाल ने बताया कि कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं। आदेश पर पुलिस की टीम उन्हें जेल ले गई है।