दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनिर्वाचित कमेटी स्टाफ की हुई पहली मीटिंग
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका ने कहा है कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का देश-विदेश में नाम ऊँचा करने में महत्वपूर्ण योगदान स्टाफ़ का है।
आज यहां कमेटी की नई कार्यकारिणी की स्टाफ के साथ पहली मीटिंग को संबोधित करते हुए। स. हरमीत सिंह कालका ने कहा है कि दिल्ली कमेटी के स्टाफ ने कमेटी को हमेशा चढ़दीकला में रखा है चाहे कोरोना काल में लोगों की सेवा हो या फिर दिल्ली के बार्डरों पर किसानों के लिए लंगर सेवा, रैन बसेरे इत्यादि में कमेटी स्टाफ ने हमेशा बढ़ चढ़ कर मेहनत की और कमेटी का नाम ऊँचा किया है। उन्होंने कहा कि कमेटी को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका स्टाफ की ही होती है और उन्हें खुशी है कि दिल्ली कमेटी को मेहनतकश स्टाफ मिला है।इस मौके पर संबोधित करते हुए कमेटी के नवनिर्वाचित महासचिव स. जगदीप सिंह काहलों ने स्टाफ को कहा है कि संगत के कार्यों को पूरा करने में स्टाफ का रोल हमेशा महत्वपूर्ण होता है। ठीक इसी प्रकार कमेटी का अक्स बनाने में भी स्टाफ का रोल अहम होता है। उन्होंने कहा कि कमेटी की कार्यकारिणी हालांकि कमेटी के लिए नीतियां तय करती है पर यह कमेटी का स्टाफ होता है जो संगत के कार्यों को संपूर्ण करता है और तय की गई रूप रेखा को अमली जामा पहनाता है। इस दौरान कमेटी स्टाफ ने सभी पदाधिकारियों को सिरोपा डाल कर सम्मानित किया। मीटिंग के दौरान अन्यों के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह के.पी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आत्मा सिंह लुबाणा, संयुक्त सचिव जसमेन सिंह नोनी, कमेटी की कार्यकारिणी के सदस्य, कमेटी सदस्य तथा स्टाफ बड़ी संख्या में मौजूद थे।