हैदरपुर में निगम के आयुर्वेदिक अस्पताल के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ हुआ
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कार्य करने की शैली है कि हमारी पार्टी जब-जब सत्ता में आती है तो जनता के हित में कार्य सबसे पहले किए जाते हैं। उसमें किसी प्रकार का विलंब नहीं होता है। आज हैदरपुर में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुर्वेदिक अस्पताल के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जिससे जनता को उपचार की अच्छी सुविधा मिलेगी। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए भाजपा शासित निगम पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। आदेश गुप्ता ने भाजपा के कार्यशैली का उदाहरण देते हुए कहा कि लेह लद्दाख को जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग अटल सुरंग का निर्माण कराने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया जबकि इसकी आधारशिला भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। उन्होंने कहा कि पहले फ्लाईओवर, अस्पताल एवं स्कूल बनाने में कई साल लग जाते थे लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आते ही इस रवैये में बदलाव आया और आज तेजी से विकास पथ पर भारत अग्रसर है। आज 9 करोड़ महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुफ्त में घर देने के साथ-साथ 11 करोड़ इज्जत घर यानि शौचालय बनवाने का काम मोदी सरकार ने करके दिखाया है। गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली नगर निगम जिस ईमानदारी के साथ काम कर रही है, वह जमीन पर दिख रहा है। लगभग 6000 सफाईकर्मी को पक्का करने की तैयारी भी कर ली गई है। लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट एवं पैसों की हेर फेर करने में लगी हुई है। नई आबकारी नीति लाकर शराब माफियाओं को फायदा पहुँचाने और खुद का जेब भरने का कर रही है जबकि सत्ता में अरविंद केजरीवाल साफ पानी देने, यमुना साफ करने, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के वायदें के साथ आये थे।