दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन हटाया गया, स्कूल- कॉलेज रहेंगे बंद
राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की वजह से दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी जिसके वजह से दिल्ली की सरकार व केंद्र कर्फ्यू लगाने को मजबूर हो गए। दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आने की वजह से वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों पर लगे ऑड इवन नियम को भी हटा दिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की हुई बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद विज्ञान कर्फ्यू को खत्म किया गया लेकिन नाइट कर्फ्यू अभी भी जारी रहेगा। डी डी एम ए की बैठक में इसके साथ ही शादी समारोह पर भी पाबंदी कम की गई है और अधिकतम 200 मेहमानों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। हालाकी समारोह स्थल पर अधिकतम 200 या क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे। बैठक में रेस्टोरेंट बाढ़ और सिनेमा हॉल के भी खोलने की अनुमति दी गई हालांकि बारिश टोरेंट और सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत क्षमता की ही अनुमति दी गई है। डीडीएमए की बैठक में दिल्ली के सरकारी ऑफिस 50त्न क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया गया है और इसके अलावा एजुकेशन इंस्टिट्यूट और स्कूल अभी भी बंद रहेंगे स्कूलों को खोलने पर फैसला अगली बैठक में किया जा सकता है। दिल्ली सरकार ने 1 सप्ताह पहले 21 जनवरी को दिल्ली में लगी पाबंदियों को छूट देने की सिफारिश की थी लेकिन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इसे मानने से इनकार कर दिया था। उपराज्यपाल अनिल बैजल दिल्ली में भी केंद्र कर्फ्यू हटाने के पक्ष में नहीं थे और कहा था कि कोविड-19 की स्थिति में और सुधार होने तक यथास्थिति रहनी चाहिए। एलजी ने फाइल मीटिंग में कहा था कि फिलहाल विज्ञान लोक डाउन नहीं हटाया जाना चाहिए और कोविड-19 की स्थिति में सुधार होने के बाद ही इस विषय पर आखिरी फैसला डीडीएमए की बैठक में होगा।