एसोसिएशन आॅफ प्राईवेट स्कूल्स ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
लखनऊ (आरएनएस ) एसोसिएशन आॅफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश ने मुख्य सचिव को एक पत्र भेजकर बच्चों के हित में प्रदेश के लगभग 1 माह से बंद पड़े स्कूलों को अविलम्ब खोलने का आदेश जारी करने की माँग की है। यह जानकारी आज एसोएिसशन के अध्यक्ष अतुल कुमार ने दी। अतुल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण स्कूलों को तो बंद कर दिया गया लकिन मार्केट,सब्जी मण्डी,दुकानों,बस, रेल, पार्क आदि को खुला रखा गया और यहां लगने वाली भारी भीड़ के समाचार अखबारों में लगातार आते रहे हैं। उससे साफ दिखता है कि इन सार्वजनिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है,जबकि सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया जहां पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा था। अतुल कुमार ने कहा कि अभी बीच में जब स्कूल खोले गये थे तब उस समय ना केवल बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल रही थी, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में एक भी बच्चे को कोरोना होने की खबर नहीं आई थी। ऐसे में स्कूलों को बंद किया जाना बच्चों के साथ न्यायपूर्ण नहीं है। अतुल कुमार ने यह भी कहा कि वर्ल्ड बैंक के ग्लोबल एजुकेशन डायरेक्टर जैमे सावेद्रा ने कहा है कि कोविड महामारी को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का अब कोई औचित्य नहीं है। सावेद्रा ने यह भी कहा कि उनकी टीम एजुकेशन सेक्टर पर कोविड-19 के प्रभाव पर नजÞर रख रही है,और इसका कोई सबूत नहीं है कि स्कूल खोलने से कोरोना केसों में बढ़ोत्तरी हुई है। उनके अनुसार कोरोना संक्रमण का स्कूलों को खोलने या बंद करने से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में रेस्टोरेन्ट,बार और शॉंिपग मॉल, सब्जी मण्डी व अन्य दुकानें आदि को खुला रखने और स्कूलों को बंद रखने का कोई मतलब नहीं है। अंत में उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का आदेश देकर बच्चों के साथ न्याय करना चाहिए।