एयर इंडिया का कब्जा देने के बाद नहीं बची सरकार की कोई एयरलाइंस: प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने एयर इंडिया का कब्जा पूंजीपति टाटा को देने को भारत माता के लिए दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि कल का दिन दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण दिन था, जब भाजपा सरकार ने आसमान की आन-बान और शान हमारे महाराजा एयर इण्डिया को टाटा को पहले बेचा और अब कब्जा दे दिया। एयर इंडिया आम जनमानस ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हमारी शान और पहचान था, जिस पर देश के तमाम राष्टï्रपति, प्रधानमंत्री विदेश दौरों पर जाते थे। श्री तिवारी ने कहा कि अब भारत सरकार की अपनी कोई एयर लाइंस नहीं बची।
उन्होंने कहा कि अगर एयर इंडिया की सम्पत्तियां खरबों में बैठती है, लेकिन विनिवेश के नाम पर जिस तरह कौडिय़ों के दाम उसे बेचा गया वह सरकारी सम्पत्ति की बहुत बड़ी लूट है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेचू रामों की सरकार ने पहले थल पर सार्वजनिक उद्यम जैसे शिपिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया, स्कूटर्स इंडिया लि., कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया, सीमेण्ट कारपोरेशन ऑफ इंडिया, भारत अर्थ मूवर्स लि., इंडियन ऑयल कारपोरेशन, रेलवे, भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर सहित तमाम संस्थान बेच दिये। भूतल पर जल में बंदरगाह बेचा और अब आसमान भी बेच दिया। दिल्ली में आजादी के प्रतीक लाल किले के एक बड़े हिस्से को एक बड़े पूंजीपति के हवाले करने के बाद यह कदम उठाना बहुत शर्मनाक है। श्री तिवारी प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि कहां गया मोदी जी का वह वादा कि देश नहीं बिकने दूंगा। आज टुकड़े-टुकड़े में देश के संसाधन और स्वाभिमान बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को बिकने से बचाना है तो मोदी को हटाना है। रेलवे अभ्यर्थियों की निर्ममता से पिटाई की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह छात्रों को कमरों से निकाल कर बर्बरतापूर्वक और नृशंसतापूर्वक पीटा गया वह जनरल डायर की कू्ररता को भी शर्मिन्दा करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नौजवानों पर कू्ररतापूर्वक बरसायी गयी लाठियां प्रदेश सरकार के कफन में आखिरी कील साबित होगी। उन्होंने भ्रष्टïाचार के खिलाफ आन्दोलनकारियों के संघर्ष को पूर्ण समर्थन देते हुए आंदोलनकारियों से आंदोलन पूर्णत: अहिंसात्मक करने और किसी भी तरह की तोडफ़ोड़ न करने की अपील की।