यातायात व्यवस्था को लेकर एसपी ट्रैफिक ने की बैठक : गोरखपुर
पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ एम पी सिंह ने महानगर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में आज पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में यातायात पुलिस अधिकारियों व आईटीएमएस कंट्रोल रूम के कर्मचारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में इस बात को लेकर विचार विमर्श किया गया कि महानगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में लोगों जागरूक करने की जरूरत है लोग निर्धारित स्थान पर ही गाड़ी को पार्क करें इधर उधर गाड़ी खड़ी करके जाम की समस्या ना पैदा करें। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक यातायात ने पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया।
बैठक में क्षेत्राधिकारी यातायात ट्रैफिक इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल एंव नवनिर्मित ITMS के कर्मचारी उपस्थित रहे। जिसमें हर छोटी-बड़ी समस्याओं को एक दूसरे से साझा किया गया व उसके निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को अवगत कराया गया। संबंधित विभाग उक्त समस्याओं का निस्तारण कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में मदद कर सकें। ताकि मित्र पुलिस की छवि बन सके। मीटिंग के दौरान जाम लगने के स्थान, जाम लगने के कारण, पार्किंग या वेण्डिंग स्थल का चिन्हीकरण, ठोस सुझाव, निर्माण कार्य कहां और क्या करना है,ITMS, अंतर्विभागीय समन्वय आदि बिन्दुओं पर चर्चा कर उन पर कार्य करने हेतु सम्बन्धित को आदेश-निर्देश दिए गए । साथ ही साथ एसपी ट्रैफिक डॉ एमपी सिंह ने शास्त्री चौक स्थित BSNLयार्ड का भी पार्किंग स्थल हेतु निरीक्षण किया गया। यातायात पुलिस का कार्य जनता को सुगम यातायात व्यवस्था में सहूलियत देना है।