सीडीओ ने किया गोआश्रय स्थलो का निरीक्षण,दिए निर्देश : बस्ती
मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने विकास खण्ड सदर के भैसिंहपुर गोआश्रय स्थल तथा विकास खण्ड बहादुरपुर के कनैला गोआश्रय स्थल एवं विकास खण्ड दुबौलिया के एकडेगवा, मसहा में स्थित गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने भैसिंहपुर में खण्ड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि एक और नया शेड, नाद एक सप्ताह के अन्दर बनवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा अपने विकास खण्ड के सभी गोशालाओं का स्वयं निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराये। मौके पर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव उपस्थित रहें।गोआश्रय स्थल कनैला में निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि गोआश्रय स्थल से सटे तालाब की खुदायी आवश्यक है ताकि गर्मी में पशुओं के लिए पानी की समस्या न उत्पन्न हों। इसके लिए उन्होने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि मनरेगा योजनान्तर्गत तालाब खुदायी कराकर जल की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), पशुचिकित्साधिकारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहेें।