LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

डीएम ने दिया टीकाकरण अभियान में सेकेण्ड डोज लगाने तथा फीडिंग कराने को प्राथमिकता देने का निर्देश

कोविड-19 टीकाकरण के अभियान में अब सेकेण्ड डोज लगाने तथा उसकी फीडिंग कराने को प्राथमिकता देने के लिए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि 14 प्लस किशोरों को टीकाकरण कराने में हमने 86.75 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है। इस आयु वर्ग के सभी किशोर चिन्हित हैं, इसलिए अगले दो दिनों में शतप्रतिशत किशोरों का टीका लगवाएं। इस कार्य में निगरानी समिति के कर्मचारियों को सक्रिय करने का उन्होंने निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पढ़ने वाले किशोर को लगभग यह टीका लग चुका है। इसलिए आउट ऑफ स्कूल वाले किशोरों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में चिन्हित करें तथा उनको टीका लगवाएं।उन्होने बताया कि जिले में 15 से 17 वर्ष आयु के 149950 लोगों को 86.75 प्रतिशत टीकाकरण में प्रदेश में पॉचवा रैंक प्राप्त है। 100.46 प्रतिशत फर्स्ट डोज 1880285 लोगो के टीकाकरण में 24वॉ तथा 67.23 प्रतिशत सेकेण्ड डोज 1258401 लोगों के टीकाकरण कराकर 37वॉ रैक प्राप्त है तथा 77.73 प्रतिशत प्रिकाशन डोज 13746 लोगों को लगाकर प्रदेश में 42वॉ रैंक प्राप्त है।मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने निर्देश दिया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के मतदान पार्टी में तैनात होने वाले पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को सभी कार्यालय अध्यक्ष दूसरा डोज लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रिकॉशन डोज हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर जैसे राजस्व, पुलिस, विकास विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को जिनका 9 माह पूरा हो गया है, उन्हें यह डोज शतप्रतिशत लगाया जाना है। ज़ूम बैठक को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि  वैक्सीन की नियमित उपलब्धता को बनाए रखने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपयोग कर ली गई वैक्सीन को पोर्टल पर खारिज करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button