चोरी का प्रयास करते औजारों के साथ 3 अभियुक्त हुए गिरफ्तार
थाना रुधौली पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.01.2022 को थाना रुधौली पर पंजीकृत मु०अ०सं० 31/22 धारा 147/452/308/323/504/506/354(क )ipc व 3(1)द,ध, ब, 3(2)5A SC/ST act व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बंधित 03 अभियुक्तों (मो० अली पुत्र अब्दुल हद्दीस निवासी- मल्हवार थाना रुधौली जनपद बस्ती,अब्दुल वहीद पुत्र मो० अली निवासी- मल्हवार थाना रुधौली जनपद बस्ती,अब्दुल हलीम पुत्र मो० अली निवासी- मल्हवार थाना रुधौली जनपद बस्ती) को गिरफ्तार कर न्यायलय रवाना किया गया ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नि० अवधेश राय थाना रुधौली जनपद बस्ती,उ० नि० शेषनाथ पांडेय थाना रुधौली जनपद बस्ती,हे०का० रामनरेश पासवान , हे०का० अभय कुमार थाना रुधौली जनपद बस्ती,का० अभिलाष प्रताप सिंह,का० पंकज कुमार थाना रुधौली जनपद बस्ती रहे ।
प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल के कुशल नेतृत्व में मुण्डेरवा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर चोरी करने का प्रयास कर रहे 02 अभियुक्तगण सुरज कुमार पुत्र रामबुझारत निवासी ग्राम भैसा पाण्डेय थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती,अनूप कुमार पुत्र चन्द्रहास निवासी ग्राम भैसा पाण्डेय थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को चोरी करने के उपकरण व औजारों के साथ मेहड़ा पुलिया से गिरफ्तार किया गया ।बरामदगी के आधार पर थाना मुण्डेरवा पर मु0अ0सं0 34/2022 धारा 401 भा0द0सं0, मु0अ0स0 035/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 036/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया ।