जिलाध्यक्ष ने छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव का किया स्वागत
समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में नवमनोनीत समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव रमेश यादव, समाजवादी युवाजन सभा के राष्ट्रीय सचिव हरेन्द्र यादव, समाजवादी युवाजन सभा के प्रदेश सचिव उपेन्द्र यादव, समाजवादी युवाजन सभा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राकेश यादव, जिला कार्यकारिणी के जिला सचिव तेज नारायण राय और समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव रणजीत यादव का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। इस स्वागत समारोह में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में नवमनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने स्वागत करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि पार्टी ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ नवमनोनीत पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उस भरोसे और विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने होने वाले विधानसभा के चुनाव को पार्टी के लिए चुनौती बताते हुए कहा कि हमारी लड़ाई साम्प्रदायिक एवं फासिस्टवादी सोच के लोगों से है जो नफरत और घृणा की सियासत कर रहे। नवमनोनीत पदाधिकारियों ने स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डा. नन्हकू यादव, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, भानु यादव, तहसीन अहमद, आत्मा यादव, नरसिंह यादव, तहसीन अहमद, कैलाश यादव, दिनेश यादव, अशोक कुमार पांडेय, ताहिर हुसैन, नफीसा बेगम, रीना यादव, संग्राम बिंद, छन्नू यादव, मुलायम यादव आदि उपस्थित रहे।