शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 58 हजार अंक और निफ्टी 17300 अंक के पार
मुंबई । संसद के बजट सत्र के शुभारंभ के मौके पर राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले जबरदस्त तेजी के साथ बीएसई का सेंसेक्स 58 हजार अंक के पार और निफ्टी 17300 अंक के ऊपर निकल गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 645 अंकों की तेजी के साथ 57845.91 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह 58 हजार अंक के उच्चतम स्तर 58069.13 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान शुरूआत में ही यह 57746.15 अंक के निचले स्तर तक उतरा भी। अभी यह 807.73 अंक अर्थात 1.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 58007 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 200 अंकों की बढ़त के साथ 17301.05 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 17361.65 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसी दौरान यह 17264.15 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अभी यह 241.45 अंक अर्थात 1.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17343.40 अंक पर कारोबार कर रहा है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। आज ही वित्त मंत्री आर्थिक समीक्षा पेश करेंगी और कल वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी। बजट को लेकर निवेशक उत्साहित हैं और इसका असर बाजार पर आज से ही दिखने लगा है।