उत्तर प्रदेशदेश

महिलाओं को सूक्ष्म उद्योग से जोड़कर बनायेंगे स्वावलम्बी: किरन रमेश खटीक बसपा प्रत्याशी के पक्ष में दर्जनों गांव पहुंचे समर्थक

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे जिले की 227 महरौनी विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों को आज भी मूलभूत समस्याओं के निराकरण की दरकार बनी हुयी हैं। इन लोगों की उम्मीद बनकर पिछले एक दशक से जनसेवा में जुटे नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश खटीक की धर्मपत्नी श्रीमती किरन खटीक बसपा की टिकिट से चुनावी समर में हैं। बसपा प्रत्याशी किरन रमेश खटीक का कहना है कि वह महरौनी क्षेत्र की महिलाओं को सूक्ष्म उद्योगों से जोड़कर उन्हें स्वावलम्बी बनाया जायेगा, जिससे कि वह अपने परिवार, क्षेत्र व जिले का नाम रौशन कर एक बेहतर जीवन यापन कर सकें। मंगलवार को 227 महरौनी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी किरन रमेश खटीक के समर्थन में जिला पंचायत सदस्य राजकुमार खटीक व समाजसेवी मनोज खटीक ने व्यापक जनसम्पर्क किया। जिला पंचायत सदस्य राजकुमार खटीक ने ग्राम बालाबेहट, सलैया, रामनगर, बरौदिया, ककुरिया, सेमरा, गिल्टौरा, पुरा इत्यादि ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर जनसम्पर्क किया। उन्होंने कहा कि इन ग्रामीण अंचलों में सुगमता से पहुंचने के लिए आज भी कई मार्ग कच्चे हैं। तो वहीं अन्य मूलभूत समस्यायें भी हैं, जो कि वर्षों गुजरने के बाद भी निस्तारित नहीं हो सकी है। कहा कि जनता ने यदि आशीर्वाद देकर विधानसभा तक पहुंचाया तो इन समस्याओं का निराकरण कराने के लिए भरशक प्रयास किया जायेगा। उनके साथ हीरालाल पाल, शिवम दीक्षित, रामकिशन, निर्मल सोनी, मोजी कुशवाहा, पप्पू अहिरवार, सरजू नेता, खेमचंद, श्रीपाल, वासुदेव, गोपू दाऊ, हरप्रसाद प्रधान, संकुलो अहिरवार आदि मौजूद रहे। वहीं समाजसेवी मनोज खटीक ने ग्राम गिरार, इमलिया, हनुमतगढ़, पीड़ार, खुटगुंआ, बल्ला, लड़ाई, इकौना इत्यादि ग्रामीण अंचलों में जनसम्पर्क करते हुये बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया तो वहीं युवाओं से बसपा को मजबूत करने का आवाहन किया। मनोज खटीक ने कहा कि युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए व्यवस्था की जायेगी, तो वहीं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। इस दौरान प्रभुदयाल, फईम रजा, शुभम राजा, रामदयाल, प्यारेलाल, भगवानदास, पुष्पेंद्र, अभिनंदन, शोभरन, विरन्दावन, बृजलाल, विनोद, संदीप, रामसिंह कुशवाहा, पप्पू पाल, नारयण प्रजापति, हरज्ञान बुनकर, महेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button