सपा प्रत्याशी ने खुले मंच से अधिकारियों को दिया चुनौती स्थानीय लोगों की कम संख्या से प्रत्याशी समर्थकों में बेचैनी
समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री व टाण्डा विधानसभा प्रत्याशी राममूर्ती वर्मा ने टाण्डा नगर क्षेत्र में स्थित शांति मैरेज़ हाल में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मदरसा मंज़रे हक के मैनेजर हाजी अशफाक अंसारी की अध्यक्षता व विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव के संचालन में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में टाण्डा के ग्रामीण क्षेत्रों के अतिरिक्त अन्य विधानसभाओं से भी श्री वर्मा के समर्थक पहुंचे थे। श्री वर्मा ने मंच से भ्रस्ट व फ़र्ज़ी फंसा कर अवैध धन वसूलने वाले अधिकारियों को खुली चुनौती देते हुए कहाकि आप लोग उन अधिकारियों का नाम नोट कर रखिए और 10 मार्च के बाद वो चाहे जहां रहेंगे उनको बुला कर हिसाब किया जाएगा और वो क्षमा मांगने के साथ आपसे उसूलता पैसा वापस करके जाएंगे। बाहरी प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने कहाकि उनके घर की दीवार टाण्डा से सटी हुई है और उनका लोकसभा क्षेत्र भी टाण्डा था है तो वो बाहरी कैसे हो गए। मुस्लिम समाज की नाराज़ही पर जवाब देते हुए श्री वर्मा ने कहा कि नाराजगी स्वाभाविक है लेकिन लक्ष्य अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनान है और उन्होंने ही मुझे यहां भेजा है। कार्यक्रम में टाण्डा नगर क्षेत्र की कमेटी नहीं नज़र आई जिस पर श्री वर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने नगर कमेटी होने से ही इनकार कर दिया और कहाकि सपा में महानगरों में ही सिर्फ नगर कमेटी होती है और यहां ऐसी कोई कमेटी है तो उन्हें आता ही नहीं है। कार्यक्रम में अधिकांश ग्रामीणी क्षेत्र व गैर विधानसभा से लोग नज़र आए, टाण्डा नगर क्षेत्र के नाम मात्र लोग ही कार्यक्रम में दिखाई पड़े जबकि सपा की बैठकों में भारी संख्या में नगर के लोग रहते रहे हैं जिससे प्रत्याशी को लेकर चल रहा आक्रोश नज़र आया। कार्यक्रम के दौरान सपा प्रत्याशी के खिलाफ भी नारे बाजी की संभावना प्रकट की गई थी जो निराधार नज़र आई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमएलसी हीरालाल यादव, पूर्व एमएलसी अतहर खान, वरिष्ठ सपा नेता कलाम खान, सपा अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष पवन कुमार यादव, मोहम्मद अकमल जुगनू, महंत डाॅ0 चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, सपा उम्मीदवार रहे रईस खान, अहमद हुसैन खान उर्फ जंग बहादुर खान, फैज़ान खान, शाद सिद्दीकी, अंकित श्रीवास्तव, कुमैल अशरफ, अमजद खान, यूसुफ खान, जमाल अख्तर राजू, लोक गायिका जिला पंचायत सदस्य प्रतिमा यादव, चन्द्रशेखर वर्मा, विनोद वर्मा, जंग बहादुर यादव, डॉ0 दस्तगीर अंसारी, अंजनी उर्फ अंजू दूबे, पूर्व चेयरमैन अज़रा सुल्ताना, फ़िरोज़ सिद्दीकी, शाहिद एडवोकेट, अशरफ एडवोकेट, परवेज़ एडवोकेट, रईस अंसारी, पप्पू यादव, सैय्यद नोमान, साधु गौड़, मास्टर अनीस, जावेद, फूलचंद यादव, ज़फर हयात, मुशीर आलम, इसरार अहमद आदि मौजूद रहे। श्री वर्मा ने नाराजगी समाप्त कर सपा को जिताने की अपील किया। कार्यक्रम में आये लोगों ने श्री वर्मा का जहां माला पहना कर स्वागत किया वहीं श्री वर्मा ने भी वरिष्ठ पदाधिकारियों को माला पहना कर अभिनन्दन किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे लेकिन कोविड प्रोटोकल की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए मास्क व दो ग़ज़ दूरी का कोई ख्याल नहीं रखा गया था तथा कहीं भी कोविड हेल्प डेस्क भी नहीं बनाया गया था जो चर्चा का विषय रहा।